Posts

Showing posts from June, 2018

होली

आज क्यूूँ मेरी तबीयत भीगने की हो रही है क्या हुआ है आज क्यूूँ सांसें नशीली हो रही है प्यार की खुशबू हवा में यूूँ पिघलती जा रही है देखो नफ़रत उस तरफ़ को हाथ मलती जा रही है क्यूूँ फिजा में बांसुरी हर ओर देखो बज रही है पेड पंखों को पसारे मोरनी सी सज रही है किस तरह देखो, हवा में रंग घुलता जा रहा है चाँद  भी सूरज के पीछे से टहलता आ रहा है धरा मसतानी हुई और हुआ दीवाना गगन है सारी तकलीफें भुला दो, आज तो होली मिलन है